कतर एक प्रसिद्ध और विकासशील अरब देश है। यहाँ पर आपको बहुत सारी जॉब्स व नौकरिया देखने को मिल जाती है, इन जॉब्स में कतर के निवासियों के अलावा किसी ओर देश के निवासी भी अप्लाई कर सकते है।
यहाँ आपको सभी विभागों में अलग अलग प्रकार की जॉब्स व नौकरियों के रिक्वायरमेंट देखने को मिल जाती है। कतर में बहुत सारी टीचिंग जॉब्स उपलब्ध है जिनमे से कुछ इस प्रकार से है।
Teaching Jobs In Qatar
1 . High School Teacher –
कतर की प्रसिद्ध टीचर्स सर्विस कंपनी SeekTeachers ने इस जॉब पोस्ट के लिए वेकेंसी निकाली है। इस जॉब में किसी भी देश का व्यक्ति बहुत ही आसानी से अप्लाई कर सकता है। इससे सम्बंधित जानकरी इस प्रकार से है।
-
आपके पास इस फील्ड में विद्यार्थियों को पढ़ाने का कम से कम 3 साल तक का अनुभव होना चाहिए।
-
जॉब की लोकेशन कतर देश के दोहा शहर में है।
-
कम कम किसी भी विषय से स्नातक की पढ़ाई की हुई होनी चाहिए और एक अच्छा टीचर स्टेटस होना चाहिए।
-
सिर्फ 1 पद ही खाली है और बिना कोई टैक्स के सैलरी 14,000 QAR – 16,000 QAR होगी।
-
पूरी तरह से इंग्लिश बोलनी व लिखनी आनी चाहिए।
2. Head and Deputy Head of Secondary School
कटर देश की प्रसिद्ध टीचिंग सर्विस कंपनी Client International Teachers Plus ने इस जॉब के लिए वैकेंसी निकाली है। इस जॉब में भी हर देश का नागरिक अप्लाई कर सकता है और इस जॉब वेकेंसी की पूरी जानकारी निम्न प्रकार से है।
-
विद्यार्थियों को पढ़ाने का आपके पास 3 से 4 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
-
इस जॉब की लोकेशन कतर के दोहा शहर में है।
-
यदि आपके पास किसी भी विषय की स्नातक की डिग्री है आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हो।
-
इस वेकेंसी में भी सिर्फ 1 ही पद है और इसकी सैलरी भी अभी निश्चित नही की हुई है।
3. Teaching Assistant for Computer Science
इस जॉब वेकेंसी को कतर की प्रसिद्ध टीचिंग सर्विस सर्विस कंपनी Carnegie Mellon university ने निकाला है। इस जॉब में भी हर व्यक्ति नौकरी के लिए अप्लाई कर सकता है। इस जॉब वेकेंसी से सम्बंधित पूरी जानकारी निम्नलिखित रूप से है।
-
टीचिंग फील्ड में आपके पास कम से कम 2 से 4 वर्ष तक का अनुभव होना चाहिए।
-
इस जॉब वेकेंसी की लोकशन भी कतर के दोहा शहर में है।
-
आपके पास किसी भी विषय की स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
-
इस वेकेंसी में भी सिर्फ 1 ही पद है और इसकी सैलरी भी अभी निश्चित नही की हुई है।
4. Teaching Assistants –
इस जॉब वेकेंसी को कतर की प्रसिद्ध नर्सरी स्कूल Montezine Nursery School ने निकाला हैं। इसके साथ ही इस जॉब पोस्ट के लिए किसी भी देश का नागरिक अप्लाई कर सकता है।इस जॉब वेकेंसी की पूर्ण जानकारी इस प्रकार से है।
-
आपके पास में टीचिंग के फील्ड में 2 से 5 साल तक का अनुभव होना चाहिए।
-
इस जॉब की लोकेशन कतर शहर में ही है।
-
आपके पास किसी भी विषय की स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
-
वेकेंसी में 1 पद ही है और केवल महिलाएं ही इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकती है।
5. Commerce Teacher –
इस जॉब वेकेंसी को कतर की प्रसिद्ध टीचर सर्विस प्रोवाइडिंग कंपनी Hello Teacher Consultant ने निकाली है और इस जॉब पोस्ट के किसी भी देश का नागरिक बहुत ही आसानी से अप्लाई कर सकता है। इस जॉब वेकेंसी से सम्बंधित पूरी जानकारी निम्न प्रकार से है।
-
आपके पास टीचिंग के फील्ड में पढ़ाने का लगभग 2 से 8 साल तक अनुभव होना चाहिए।
-
इस जॉब पोस्ट की लोकेशन कतर देश के दोहा शहर में है।
-
आपके पास में स्नातक, PG – Master of Education, Master of Commerce, Inst. of Cost & Works Accountants और Chartered Financial Analyst ये सब डिग्रियां होनी चाहिए।
-
इस वेकेंसी में 2 पद है और आपकी सैलरी अभी तय नही की हुई है।