कतर बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध और एक विकासशील अरब देश है। यहाँ पर बहुत सारे विभागों से अलग अलग प्रकार की जॉब्स देखने को मिल जाती है। और इन जॉब्स में कतर के निवासियों के अलावा बाहर के किसी ओर देश के निवासी भी अप्लाई कर सकते है।
कटर में आपको बहुत सारी अलग अलग प्रकार की जॉब्स देखने को मिल जाती है। इनमे से कतर में आपको सेल्स से सम्बंधित भी बहुत सारी जॉब्स देखने को मिल जाती है जो कुछ निम्न प्रकार से है।
Sales Jobs In Qatar
1 . Senior Sales Manager –
कतर की प्रसिद्ध लोकल मार्केटिंग, ट्रेड्स व कॉम्पिटिटर एक्टिविटी Anlayse कंपनी Hilton Hotels ने इस जॉब पोस्ट के लिए वेकेंसी निकाली है। इस जॉब कतर देश के नागरिकों के साथ साथ बाकी दूसरे देशों के नागरिक भी बहुत ही आसानी से अप्लाई कर सकता है। इससे सम्बंधित जानकरी इस प्रकार से है।
-
सेल्स के फील्ड में काम करने का आपके पास में 2 से 4 साल तक अनुभव होना चाहिए।
-
इस जॉब वेकेंसी के पद की लोकेशन कतर शहर में ही है।
-
किसी भी विषय से स्नातक तक कि पढ़ाई की हुई होनी चाहिए और इसकी डिग्री भी होनी चाहिए।
-
इस जॉब वेकेंसी में सिर्फ एक ही पद है और इसकी सेलरी भी अभी तय नही की हुई है।
2. Sales Executive / manager –
कतर देश की प्रसिद्ध Shipping & logistic कंपनी MM Manegment ने इस जॉब के लिए वैकेंसी निकाली है। इस जॉब में वेकेंसी के लिए कतर के नागरिको के अलावा भी सभी देश के नागरिक ही अप्लाई कर सकते है और इस जॉब वेकेंसी की पूरी जानकारी निम्न प्रकार से है।
-
सेल्स मैनेजर की जॉब के फील्ड में आपके पास में 5 से 10 वर्ष तक का अनुभव होना चाहिए।
-
इस जॉब की लोकेशन कतर शहर में ही है।
-
किसी भी विषय से स्नातक की पढ़ाई की हुई होनी चाहिए और साथ ही उसकी डिग्री भी होनी चाहिए।
-
इस वेकेंसी में भी सिर्फ 1 ही पद है और इसकी सैलरी भी अभी निश्चित नही की हुई है।
-
आपके पास खुद की इस फील्ड की प्रोफाइल होनी चाहिए।
3. Female Retail Sales Assistant –
इस जॉब वेकेंसी को कतर की प्रसिद्ध Fitness ट्रेनिंग और लाइफ स्टाइल की कंपनी Client of fastspeed Manpowers in middle east ने निकाला है। इस जॉब वेकेंसी में किसी भी देश का हर कोई व्यक्ति नौकरी के लिए अप्लाई कर सकता है। इस जॉब वेकेंसी से सम्बंधित पूरी जानकारी निम्नलिखित रूप से है।
-
सेल्स के जॉब की फील्ड में आपके पास में 1 से 3 वर्ष तक का अनुभव होना चाहिए।
-
इस जॉब वेकेंसी की लोकशन भी कतर के दोहा शहर में है।
-
आपके पास किसी भी विषय की स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
-
इस वेकेंसी में भी सिर्फ 1 ही पद है और इसकी सैलरी अभी तय नही की हुई है।
-
केवल महिलाए इस जॉब वेकेंसी के लिए अप्लाई कर सकती है।
4. Director of Sales & Marketing –
इस जॉब के लिए वेकेंसी को कतर की प्रसिद्ध होटल कम्पनी intercontinental Hoteles Groups ने निकाला हैं। इसके साथ ही इस जॉब पोस्ट के लिए कतर के नागरिकों के अलावा भी बहुत सारे देश के नागरिक ही अप्लाई कर सकते है। इसके अलावा किसी और देश का नागरिक इस जॉब के लिए अप्लाई नही कर सकता हैं । इस जॉब वेकेंसी की पूर्ण जानकारी इस प्रकार से है।
-
आपके पास में सेल्स की जॉब के फील्ड में 2 से 4 साल तक का अनुभव होना चाहिए।
-
इस जॉब के पद की लोकेशन कतर देश के दोहा शहर में ही है।
-
आपके पास किसी भी विषय की स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
-
वेकेंसी में 1 पद ही है और इस जॉब वैकेंसी के लिए अभी तक सेलरी तय नही की गई है।