Qatar airways jobs
कतर एक अरबी देश है। जहां पर कई प्रकार की भर्तियां साल 2020 की शुरुआत से निकाली जा रही है। इसमें airways भर्तियां भी निकाली गई है। इन भर्तियों के लिए आवेदन करने वाले आवेदन कर्ता के पास भर्तियों के अनुसार अलग-अलग प्रकार की रिक्वायरमेंट जरूरी है। airways सेक्टर में करीब 470 भर्तियां निकाली गई है। इन भर्तियां अलग-अलग विभाग के आधार पर अलग-अलग पदों की संख्या बढ़ती गई है।
1. GSE Technician
यह भर्ती qatar सेक्टर में जी एस ई टेक्नीशियन की निकाली गई है। इस भर्ती में करीब 33 पद रिक्त है। जिनको पूर्ण किया जाएगा। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आवेदन कर्ता के पास कई प्रकार के रिक्वायरमेंट जरूरी है। जो नीचे दिए गए हैं।
– इस जॉब के लिए आवेदन करने वाले आवेदन कर्ता के पास 5 साल का न्यूनतम एक्सपेंसेस टेक्नीशियन सेक्टर में होना जरूरी है।
– इस जॉब के लिए महिलाएं व पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं।
– इस जॉब की पोजीशन GSE टेक्नीशियन के तौर पर रहेगी तथा आवेदन कर्ता को अंग्रेजी बोलना और लिखना आना अनिवार्य है।
– एजुकेशन के तौर पर आवेदन कर्ता के पास टेक्नीशियन सर्टिफिकेट साथ ही टेक्नीशियन में बेसिक डिप्लोमा और बैचलर डिग्री होना अनिवार्य है।
– इस जॉब की लोकेशन कतर में है और एक जॉब की सैलरी अभी तक फिक्स नहीं है। इस जॉब की सैलरी आयोजन कर्ता की अनुभव और कार्य करने की स्किल के आधार पर निर्धारित की जाएगी।
2. assistant technician
airways सेक्टर में टेक्नीशियन के साथ असिस्टेंट की भी जरूरत है। जरूरत को पूरा करने के लिए यह 56 पदों की भर्ती निकाली गई है। असिस्टेंट टेक्नीशियन के लिए आवेदन करने वाले आवेदन कर्ता के पास कुछ योग्यता होनी जरूरी है। जो नीचे दिए गए मापदंड को पूरी करें।
– आवेदन कर्ता के पास न्यूनतम 5 वर्ष से 10 वर्ष का अनुभव होना जरूरी है।
– इस जॉब के लिए आवेदन केवल पुरुष ही कर सकते हैं।
– एक जॉब की सैलरी करीब 250 से 300 अमेरिकन डॉलर हो सकती है।
– इस जॉब के लिए आवेदन करने वाले आवेदन कर्ता की पोजीशन असिस्टेंट टेक्नीशियन के तौर पर रहेगी।
– आवेदन कर्ता को अंग्रेजी बोलना लिखना आना जरूरी है और एजुकेशन के तौर पर सिविल और टेक्नीशियन डिप्लोमा होना जरूरी है। साथ ही हाई स्कूल सर्टिफिकेट भी जाने वाली है।
– इस जॉब की लोकेशन कतर है।
3. reservation & ticking agent
airways सेक्टर में हवाई जहाज के टिकट रिजर्वेशन के लिए कई प्रकार के एजेंट कंपनियों द्वारा निर्धारित किए जा रहे हैं। इन एजेंट कि आ सकता कतर में है। एजेंट के लिए भी कई प्रकार के रिक्वायरमेंट अनिवार्य कर दिए गए हैं। उन रिक्वायरमेंट को पूरा करने वाले व्यक्ति को ही रिजर्वेशन और टिकट सेक्टर का एजेंट बनाया जाएगा।
– एक जॉब के लिए आवेदन करने वाले आवेदन कर्ता के पास न्यूनतम 5 से 10 वर्ष का अनुभव मार्केटिंग सेक्टर में होना जरूरी है। क्योंकि रिजर्वेशन और टिकटिंग एक प्रकार का मार्केटिंग काम है।
– इस पद के लिए महिलाएं व पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं। इस जॉब में आवेदन करने के पश्चात व्यक्ति की पोजीशन एक एजेंट के तौर पर है।
– इस जॉब पर सैलरी कोई फिक्स नहीं है। कमीशन बेस पर व्यक्ति को सैलरी प्रदान की जाएगी।
– एजुकेशन के तौर पर इस जॉब में आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास हाई स्कूल सर्टिफिकेट होना जरूरी है। साथ ही मार्केटिंग की गुड स्किल जरूरी है।
4 . maintenance team leader
यह जॉब कतर के एक कंपनी कतर एयरक्राफ्ट कैटरिंग कंपनी द्वारा निकाली गई है। यह कंपनी कतर एयरपोर्ट पर लोगों को मेंटेनेंस का काम कर देती है। इसके लिए कुछ पदों की भर्ती कतर एयरक्राफ्ट कैटरिंग कंपनी द्वारा निकाली गई है।
– आयोजन कर्ता के पास न्यूनतम 2 साल का अनुभव जरूरी है।
– इस जॉब के लिए महिलाएं व पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं।
– इस जॉब में एजुकेशन के तौर पर हाई स्कूल सर्टिफिकेट साथ ही मेंटेनेंस सर्टिफिकेट अनिवार्य है।
– इस जॉब की सैलरी निर्धारित नहीं है। व्यक्ति के काम करने की स्किल वह अनुभव के आधार पर सैलरी निर्धारित की जाएगी।