Nursing vacancy in Qatar
कतर देश में हेल्थ केयर तथा नर्सिंग डिपार्टमेंट स्टाफ नर्स की पोस्ट निकली है। यह पोस्ट लगभग 577 है, इन पदों की भर्ती के लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज तथा कुछ सालों का अनुभव की आवश्यकता होगी। जिन अभ्यर्थियों के पास नर्सिंग संबंधी दस्तावेज उपलब्ध है, वही प्रतिभागी इन पदों के लिए मान्य होगा तथा पदों के अनुसार अनुभव अलग अलग हो सकता है कुछ पद निजी क्षेत्र एवं सरकारी क्षेत्र से निकले हैं तथा इनका वेतन भी पदों के अनुसार अलग अलग होगा।
1. Aster DM healthcare –
यह नौकरी Aster DM healthcare सेंटर से निकली है। यह कतर में स्थित है। यह केवल महिलाओं के लिए है। आवेदनकर्ता को इन पदों की भर्ती के लिए कुछ मापदंडो की आवश्यकता होगी, इसके बाद ही आवेदनकर्ता इन पदों के लिए योग्य होंगे।
इस पद के लिए कैंडिडेट के पास 12th सर्टिफिकेट तथा बीएससी नर्सिंग या एमएससी नर्सिंग होना चाहिए।
इसमें ओवरटाइम के लिए भी अलग से वेतन एवं भत्ता मिलेगा।
इसमें आवेदनकर्ता के सिलेक्शन होने के बाद उनको 8 लाख से 14 लाख रूपये वेतन प्रति वार्षिक की दर से दी जाएगी।
आवेदनकर्ता को 2 से 7 साल का अनुभव होना अनिवार्य है।
यह फुल टाइम तथा परमानेंट नौकरी है।
आवेदनकर्ता को नाड़ी दर, तापमान तथा ब्लड प्रेशर चेक करना अनिवार्य रूप से आना चाहिए।
सिलेक्शन होने के बाद उनको पूरे साल भर में नौकरी के दौरान 30 दिनों की ही छुट्टी मिलेगी।
2. Staff Nurses for Medical Center in Qatar –
यह नौकरी स्टाफ नर्सेज फॉर मेडिकल सेंटर इन कतर से निकली है, जिसमें केवल महिलाएं ही आवेदन कर सकती है। इन पदों की भर्ती के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज तथा अनुभव की आवश्यकता होगी।
इसके लिए आवेदनकर्ता के पास बीएससी नर्सिंग डिग्री होना आवश्यक है।
इसमें आवेदनकर्ता के पास 2 साल का अनुभव होना आवश्यक है।
इसके लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज आवेदन कर्ता के पास होना चाहिए जो निम्न है :- बीएससी नर्सिंग, 12th सर्टिफिकेट, मैट्रिक सर्टिफिकेट, एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट, ट्रांसक्रिप्ट आदि दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।
यह फुल टाइम तथा परमानेंट नौकरी है।
3. Female Nursing Required Without IELTS –
फीमेल नर्सिंग रिक्वायर्ड विदाउट आईईएलटीएस यह नर्सिंग हेल्थ क्लीनिक ट्रेनिंग सेंटर से जुड़ी हुई है।
यह पद केवल महिलाओं के लिए है।
इसमें डिलीवरी बेसिक हेल्थ केयर से संबंधित कार्य करना होगा।
यह फुल टाइम तथा परमानेंट नौकरी है।
इस में वेतन फिक्स नहीं है।
इस पद के लिए आवेदनकर्ता के पास बीएससी नर्सिंग बायोलॉजी होना चाहिए।
4. ANM / GNM Home Nurses Qatar –
यह पद एएनएम/जीएनएम होम नर्सेज जॉब कतर के हेल्थ केयर सेंटर से निकली है। इन पदों की भर्ती के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज तथा एक्सपीरियंस की आवश्यकता होगी।
इसमें आवेदन कर्ता के पास कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे पासपोर्ट साइज फोटो, बीएससी नर्सिंग, 3 साल का डिप्लोमा नर्सिंग कोर्स की आवश्यकता होगी।
यह नौकरी केवल कतर में ही दी जाएगी।
आवेदनकर्ता के पास 2 साल का अनुभव होना जरूरी है
इस में वेतन 1800 -2000 QAR मिलेगा।
आवेदनकर्ता का सिलेक्शन होने के बाद फ्री खाना, रूम तथा यातायात संबंधी सुविधाएँ फ्री में दी जाएंगी।